बिहार- बिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर हाईवे पर एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में कार सवार एसआई की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के मोहम्मद जलालुद्दीन (52 साल) के रूप में हुई है. वह वर्तमान में आरा के ट्रैफिक थाना में तैनात थे.
बताया जाता है कि हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब एसआई मोहम्मद जलालुद्दीन बकरीद पर कुर्बानी के लिए आरा से बक्सर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर इटवा गांव मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक और एसआई की कार की जोरदार टक्कर हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दरोगा और ट्रक चालक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घायल एसआई को आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जबकि कार का चालक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे में ट्रक चालक भी जख्मी हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई.