दरभंगा- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच 1 कोच में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह खुदको एडीआरएम समस्तीपुर बताकर यात्रा कर रहा था और पूछे जाने पर अपना नाम आलोक कुमार झा बता रहा था.
वह बिना टिकट और फर्जी पहचान पत्र के साथ यात्रा कर रहा था. उसका नाम सुनते ही टीटीई को शक हो गया. इसके बाद इस फर्जी अधिकारी का खेल ज्यादा देर तक नहीं चला. कार्रवाई में इसकी असली पहचान सबके सामने आ गई.
इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फर्जी एसडीआरएम रौब के साथ अपने बर्थ में लेटा है. टीटीई ने बिस्कुट लाकर दिया तो चाय की डिमांड भी करने लगा बोला एक ठो चाय भी ले आइये. इसपर टीटीई ने कहा कि भीड़ काफी ज्यादा है सर.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना की सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से मिली. वहीं गुप्त सूचना मिलने के बाद दरभंगा रेलवे पुलिस, राजकीय रेल थाना और CTTI की संयुक्त टीम ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आरोपित को फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया. उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया.
जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना असली नाम दुर्गा कांत चौधरी बताया और कहा कि वह मधुबनी जिले के नोहान बढ़ियाम गांव का निवासी है. पहले उसने अपना नाम आलोक कुमार झा बताया था. इस मामले में सीटीटीआई दरभंगा के चंदेश्वर राय ने शिकायत दर्ज कराई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)