पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को झटका लगा है. प्रवक्ता रहे डॉ. सुनील कुमार ने अब विकासशील इंसान पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को पटना के एक होटल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के उपाध्यक्ष और जेडीयू के नेता रहे डॉ. सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने वीआईपी की सदस्यता ली.
वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि आज वीआईपी के प्रति सभी जाति और वर्गों का आकर्षण बढ़ा है जो इस पार्टी की लोकप्रियता को प्रमाणित करता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि वीआईपी की नीतियां प्रबुद्ध लोगों को आकर्षित कर रही हैं, यह हमारे गौरव का विषय है. मुकेश सहनी ने आगे कहा कि डॉ. सुनील सिंह सहित पार्टी में आए तमाम चिकित्सकों और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी मजबूत हुई है.
देश भर में एक संदेश भी गया है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है. नीतीश कुमार का मकसद सिर्फ सत्ता में बने रहना है.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के लिए कुछ करने की तमन्ना के साथ मुकेश सहनी कार्य कर रहे हैं जो इन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदेश में शिक्षा, पलायन हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो, कानून-व्यवस्था सभी को लेकर इनके पास एक कार्ययोजना है, जो सुशासन का सही मॉडल है. आज स्वास्थ्य विभाग की क्या हालत है किसी से छिपी नहीं है.
उन्होंने कहा कि वीआईपी की नीतियों ने उन्हें आकर्षित किया और आज इस दल में वे शामिल हुए. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार आगे बढ़ेगा.