पटना- पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घाघा घाट पर गंगा में नहाते समय 2 लड़के तेज बहाव में बह गए. दोनों की तलाश की जा रही है. डूबे हुए लड़कों की पहचान आयुष कुमार (19) और सुजल कुमार (17) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि एक साथ 5 लड़के नहाने गए थे. ये सभी बालू घाट के रहने वाले हैं. नहाते समय लड़के घाट के पास एक ऊंचाई से नदी में छलांग लगा रहे थे. इसी दौरान आयुष और सुजल तेज बहाव में बह गए.
उनके तीन अन्य साथी नदी से बाहर निकलकर भाग गए. साथियों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)