कटिहार- बिहार के कटिहार के मनिहारी में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट पटना की टीम ने छापा मारा. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. विजिलेंस टीम ने श्वेता मिश्रा के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
श्वेता मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इसी प्रयागराज जिले के रहने वाली बतायी जाती हैं. कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ऑफीसर कॉलोनी स्थित आवास पर भी चल रही हैं. छापेमारी की यह कार्रवाई पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के आराध्या मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सदर स्थित देव प्रयागम ऐरोबो संगम वाटिका के हाउस नम्बर 44 में भी चल रही हैं.
फिलहाल, टीम जांच कर रही है और संपत्ति का आंकलन कर रही है. श्वेता मिश्रा पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. उनपर दाखिल-खारिज के आवेदन को पास करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसके अलावा, उन्होंने बिना बताए अपील के मामलों की सुनवाई की और उन्हें रद्द कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह भी आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर गलत जगह पर कागजात भेजे. उन्होंने निम्न न्यायालय के अभिलेख आदेश की छाया प्रति अंचल अधिकारी आरा सदर की जगह अंचल अधिकारी उदवंत नगर को भेज दी.मामले के सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें आरा सदर डीसीएलआर के पद से तबादला करते हुए कटिहार के मनिहारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए.