पटना- पटना जिले के मसौढ़ी उपकारा से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ कैदी जेल के अंदर ही खुलेआम शराब और गांजा पीते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे।
वीडियो में साफ दिख रहा था कि जेल के अंदर ही पार्टी जैसा माहौल बना हुआ था, जिसमें नशे का सामान खुलेआम इस्तेमाल हो रहा था। जेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की खामियां उजागर होने के बाद लगातार सवाल खड़े उठ रहे थे.
इस गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मसौढ़ी जेल में बंद छह कैदियों को हटाकर पटना की बेउर जेल भेज दिया गया है। इन कैदियों पर जेल के नियम तोड़ने और नशा करने का आरोप है। इसके अलावा जेल में इस तरह की गलत गतिविधियों को नजरअंदाज करने वाले तीन जेल कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिन कैदियों पर कार्रवाई की गयी है उनके नाम हैं दीपक कुमार उर्फ भोगी, मो. इमाम, विपिन कुमार, गोलू कुमार उर्फ गोलू यादव, अजीत कुमार और बोतल कुमार उर्फ बबलू कुमार।