रांची- सीएम हेमंत सोरेन ने आज राजधानी वासियों को सिरमटोली फ्लाईओवर का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रांची स्थित सिरमटोली फ्लाईओवर का नाम अब आदिवासी नेता कार्तिक उरांव के नाम पर रखा जाएगा।
सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की राजनीतिक पहचान की बलि देना और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारे लिए संभव नहीं है, क्योंकि हम एक राजनीतिक दल हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस ओवरब्रिज का नामकरण कार्तिक उरांव के नाम पर करने की घोषणा करते हुए लोगों को बधाई दी.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिरमटोली पहुंचने के बाद सबसे पहले पूजा में बैठे, इसके बाद फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर सिरमटोली फ्लाईओवर उद्घाटन किया। उनके साथ पूजा में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल रहें।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि उद्घाटन को लेकर सिरमटोली फ्लाईओवर के पास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी की गई थी। इस फ्लाईओवर के निर्माण से कांटा टोली से डोरंडा की ओर जाने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी जाम से निजात मिलेगा।