पटना- पटना से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएमपी-7) की एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान नवादा जिले की 28 वर्षीय सिपाही के रूप में हुई है. वह पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर पुलिस लाइन के सामने स्थित धोबी गली में एक किराए के मकान में अकेले रह रही थी.
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल शादीशुदा थी. परिजनों के अनुसार, वह कुछ समय से मानसिक तनाव में थी, लेकिन इसकी सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
घटना के बाद पति और उनके परिजन मौके पर पहुंच गए, जबकि कांस्टेबल के माता-पिता झारखंड के जमशेदपुर में रहते है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस के अनुसार घर के अंदर कोई अव्यवस्था नहीं थी, जिससे साफ लगता है कि उन्होंने स्वेच्छा से यह कदम उठाया है. हालांकि, परिवार वाले किसी संदिग्ध घटना की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है.