पटना- राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक साथ निकली चार लड़कियां लापता हो गई हैं. ये सभी नाबालिग बताई जा रही हैं. बीते शनिवार (31 मई, 2025) को ये सभी घर से निकलीं, लेकिन दो दिन के बाद भी उनका कुछ अता-पता नहीं है. ना ही पुलिस के पास फिलहाल कोई जवाब है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है.
पूरा मामला पटना के पचरुखिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. चार नाबालिग सहेलियां जब शनिवार को घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने इसकी शिकायत अगले दिन पचरुखिया थाने में की. परिजनों के अनुसार उन बच्चियों के पास कोई मोबाइल नहीं है. सभी के एक साथ लापता हो जाने से इनके घर में कोहराम मचा है.
थाने में आवेदन देने वाले एक बच्ची के परिजन ने बताया कि उनकी 15 साल की बेटी शनिवार को एक बजे दिन में अपनी तीन सहेलियों के साथ बगल के एक गांव में कपड़ा सिलवाने की बात कहकर घर से गई थी. शाम हो गया लेकिन नहीं लौटी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद जब बच्ची की सहेलियों के घर जाकर पता किया गया तो पता चला कि और भी तीन लड़कियां नहीं आई हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी गांव में लोगों को हुई तो सनसनी फैल गई. इन सभी बच्चियों की उम्र 10 से 15 के बीच है.
इस पूरे मामले में पचरुखिया थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि किशोरियों की बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक गांव से दूसरे गांव पहुंचने के लिए बीच में खेत खलिहान है. कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. हम लोग दोनों गांव के संदिग्ध लोगों से बात करके बच्चियों की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)