पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. मृतक का नाम ललित कुमार है. ललित का शव शनिवार देर शाम कोशी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में मिला है. यह आवास थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. ललित जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव के निवासी बताये जा रहे हैं.
घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध हैं. ललित के शव पर चेहरे, कमर और जांघ पर जलने और चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक की बहन रेणु देवी ने बताया, “शव की स्थिति और चोट के निशान देखकर लगता है कि ललित ने आत्महत्या नहीं की. उसे मारा गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.” परिजनों ने इस आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
परिजनों ने सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि ललित को थाना प्रभारी लगातार परेशान करते थे, जिसके बारे में वह अपने परिवार से फोन पर बात करता था. परिजनों के अनुसार, ललित ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस हर पहलू पर जांच करने की बात कर रही है.