पटना- कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक युवक ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने थाना परिसर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की. हालांकि थाने में तैनात जवानों ने फुर्ति दिखाई और युवक को पकड़ लिया।
जानकारी अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर शक्ति नगर के रहने वाले अंकित कुमार के साथ मारपीट की गई थी। अंकित ने एक दुकान पर काम करने से इनकार किया था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। बीते 29 मई को अंकित ने पाटलिपुत्र थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
अंकित कुमार ने कमलेश कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार, दीपू कुमार और रौशन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस अंकित की बातों को गंभीरता से नहीं ले रही थी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिसके बाद अंकित शनिवार को पाटलिपुत्र थाना पहुंच गया और थाना परिसर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की हालांकि थाने में तैनात जवानों ने फुर्ति दिखाई और अंकित को पकड़ लिया। पुलिस ने अंकित को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया। इस दौरान थाने में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।