पटना- पटना में बीते 24 घंटे में शहर में चार नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. महिला डॉक्टर को बुखार, बदन दर्द और सांस लेने में हल्की तकलीफ की शिकायत थी.
जिसके बाद वो संस्थान के लैब में जांच कराने पहुंची थीं. वहां उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति नियंत्रण में है.
पटना में इस साल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इन बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने संभावित संकट से निपटने के लिए राज्यभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पटना के सरकारी अस्पतालों में सोमवार से रैपिड किट के माध्यम से जांच शुरू करने की तैयारी चल रही है. अभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच की सुविधा है.
इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि जब से कोविड की जानकारी मिली है, उस संदर्भ में जितनी भी आवश्यक तैयारी करनी है सभी तैयारी कर ली गई है.