पलामू- पलामू पुलिस ने नक्सली तुलसी भुइयां को मार गिराया है. जिले के पांडू और हुसैनाबाद की सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर तुलसी भुइयां मारा गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मुठभेड़ स्थल पर कैम्प कर रही हैं.
पुलिस एवं नक्सलियों के बीच 12 घंटे तक मुठभेड़ चली. पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर रखा था. पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को इलाके में जाने की इजाजत नहीं थी.
जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह पांडु थाना के नईया और हुसैनाबाद के बरवाही के बीच मौजूद है. दो पहाड़ियों के बीच घने जंगलों में 15 लाख का इनामी नक्सली नितेश यादव अपने साथी 10 लाख के इनामी संजय गोदराम, ठेगन मियां, तुलसी भुइयां एवं अन्य साथियों के साथ पनाह लिए हुए था. दो पहाड़ियों के बीच में एक छोटी नदी है, जहां पर यह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ सोमवार की शाम शुरू हुई थी, जो मंगलवार की सुबह तक चली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खुफिया सूचना के आधार पर पलामू के एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया था. इस सर्च टीम में आईपीएस सह हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकुब भी शामिल थे. सर्च अभियान में शामिल टीम करीब दो घंटे का पैदल सफर तय कर नितेश की टीम तक पहुंची थी.
जैसे ही पुलिस की टीम नजदीक पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. अंततः पलामू पुलिस ने नक्सली तुलसी भुइयां को मार गिराया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)