बिहार- रोहतास पुलिस ने एक गांव में छापेमारी कर हथियार और कैश बरामद किया है, मामले में दो संदिग्ध को भी दबोचा गया है. मौके से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक पेन ड्राइव और 3 लाख 97 हजार रुपये की मोटी रकम बरामद की है.
साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. कार्रवाई काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में अरमान आलम के ठिकाने पर हुई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धावा बोला.
अरमान को हिरासत में लेने के बाद उसकी निशानदेही पर रघुनाथपुर गांव से मनीष मिश्रा नामक एक अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने दबोचा है. मामले को लेकर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पुलिस अब इस सनसनीखेज मामले की तह तक जाने के लिए दिन-रात पूछताछ कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें की 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज आ रहे हैं, जिसको लेकर रोहतास पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
बिक्रमगंज के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम से पटना को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जिसे एनएच-119 A नाम दिया गया है. ये सड़क सासाराम के सुअरा गांव से शुरू होकर पटना जिले के सादीसोपुर तक जाएगी.