गयाजी- बिहार के गयाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों में सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार और नितिन राज शामिल है. यह सभी गयाजी के चंदौती थाना के शेरपुर गांव के रहने वाले हैं.
वाराणसी से रांची जाने के दौरान बीते 21 मई को गाड़ी संख्या 20888 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी. पत्थरबाजी की घटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था.
इस घटना में वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस के इंजन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस घटना के बाद रेल प्रशासन हरकत में आई थी और घटना में संलिप्त तत्वों की पहचान की जा रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित करते हुए तीन की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है, गिरफ्तार तीनों युवकों की उम्र 18 साल है.