शिवहर- बिहार के शिवहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सिरफिरे पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो अमरेश कुमार की पत्नी थी. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
इस निर्मम घटना के बाद अमरेश ने खुद पिपराही थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी. वहीं उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार अमरेश कुमार नशे का आदी और सनकी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. वह अक्सर अपने घर में मारपीट और हंगामा करता रहता था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शनिवार को भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि अमरेश ने अपनी पत्नी को लोहे के रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पूजा और अमरेश की शादी को आठ साल हो चुके थे, लेकिन अमरेश का व्यवहार हमेशा से सही नहीं था. इधर, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.