बक्सर- बिहार के बक्सर में राजपुर प्रखंड के अहियापुर में उसे समय हंगामा मच गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि हत्या को बालू के विवाद में अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दो परिवारों के बीच कई दिनों से भूमि को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच शनिवार सुबह बालू को लेकर भी दोनों परिवार में विवाद हो गया. जिसके बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि गोली लगने से घायल दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया कि बालू के विवाद में एक परिवार के 5 लोगों को गोली मार दी गई. जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.