गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में दरोगा और चौकीदार घायल हो गए. घटना गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया टोला गांव की है जहां पुलिस टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अहरौली दुबौली पंचायत के तकिया टोला गांव में शराब की तस्करी की जा रही है.
पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच आरोप है कि तकिया गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और चौकीदार घायल हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हमले के बीच किसी तरह पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके एसपी अवधेश दीक्षित सदर एसडीपीओ प्रांजल सहित विशंभरपुर कुचायकोट गोपालपुर फुलवरिया आदि कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.
इस घटना के बाद गांव वाले अपने अपने घर को छोड़ कर ताला बंद कर फरार हो गए है. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन महिला और आधा पुरुष को गिरफ्तार किया गया.