डेस्क- जम्मू में ड्यूटी के दौरान सेना का वाहन खाई में गिर गया. हादसे में ड्यूटी पर तैनात एक जवान की जान चली गयी. हादसे का शिकार बने जवान की पहचान भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिठ्ठा निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र हवलदार संतोष कुमार के रूप में की गयी है. मंगलवार की सुबह उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान ये हादसा हुआ. जब सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस वाहन में उनके भाई संतोष यादव समेत कुल 6 लोग सवार थे. हादसे में सभी जख्मी हो गए. संतोष यादव की हालत अधिक गंभीर थी.
जवान के परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में संतोष यादव को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन इसी क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना यूनिट के द्वारा रात 1 बजे ही कॉल के माध्यम से देने की कोशिश की गयी लेकिन रात में परिजनों से संपर्क नहीं किया जा सका. मंगलवार की सुबह यह जानकारी बाहर आयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि जवान संतोष यादव तीन माह पूर्व घर आए थे. पत्नी साधाना कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. जवान अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गए हैं.