पटना- राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने सोमवार को दो-दो गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है.
पहली घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे बैंक्वेट हॉल के मालिक संजय कुमार को गोली मार दी गई वहीं, दूसरी और फुलवारी शरीफ में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान 55 वर्षीय अनवर मिंया के तौर पर हुई. सरेआम गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि अनवर भतीजे सिम्मो के साथ बाइक से जा रहे थे. इमारत शरिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने अनवर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद अनवर बाइक से गिर पड़े. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायल को एम्स में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान अनवर ने दम तोड़ दिया. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अनवर को बेहद करीब से दो गोली मारी गई है. गोलीबारी की घटना में मृतक का भतीजा सिम्मो सुरक्षित है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.