पटना- पटना के बाढ़ में बड़ा हादसा हो गया है जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए. बताया जा रहा है कि होमगार्ड की तैयारी कर रहे पांच दोस्त रविवार की सुबह पांच युवक गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे.
सभी ने गंगा नदी में छलांग लगाई. लेकिन, नदी की तेज धारा में वे डूबने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया. वहीं तीन युवक अभी तक लापता है जिसकी खोज की जा रही है.
बताया जाता है कि सभी 5 दोस्त एक ही गांव बाढ़ थाना क्षेत्र के शाह सलेमपुर के रहने वाले हैं. तीनों डूबने वाले युवकों की पहचान धीरज कुमार (24 वर्ष), निरंजन कुमार (22 वर्ष) और सोनू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों डूबे युवक सलेमपुर गांव निवासी बताए जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते हे परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)