पटना- पटना के बीएन कॉलेज में भारी बवाल के बीच बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की बुधवार मौत हो गई है. मृतक रोहतास जिले के भालुनी गांव का निवासी था. इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है. सुधीर की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि बीएन कॉलेज में मंगलवार की दोपहर सीआईए की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के एक गुट के छात्रों ने पहले मारपीट की, फिर बमबाजी कर दी थी. वर्चस्व की लड़ाई में यह घटना घटी थी.
कॉलेज में एक-एक कर दो सुतली बम भी फोड़े गए. इसमें बीएन कॉलेज में इतिहास विषय के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को सीआईए परीक्षा के दौरान क्लास में समाजशास्त्र विषय के छात्र रौनक के साथ मारपीट की गई. इसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. उसका सिर बुरी तरह फट गया था.
इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसकी कोई व्यावस्था नहीं की. कॉलेज में कोई भी प्रवेश कर जाता है. आई कार्ड भी जांच नहीं की जाती है. कैंपस में कौन आ रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं होती है और कई बार इस तरह की घटनाएं हो जाती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)