पटना- राजधानी पटना में बमबाजी की घटना सामने आयी है. यहां बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही दो बम भी फेंके गए हैं.
बमबाजी की घटना में रोहतास जिले का रहने वाला छात्र सुजीत कुमार घायल हो गया है. वहीं, पीरबहोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को हिरासत में लिया है.
बीएन कॉलेज के छात्रों के मुताबिक घायल छात्र सुजीत के सिर पर बम लगा है. फिलहाल उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से लात-घुंसे चलने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी दौरान बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया. यह घटना उस वक्त हुई, जब कॉलेज के हॉल में स्टूडेंट एग्जाम दे रहे थे. इस घटना के बाद आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की.