जहानाबाद- बिहार के जहानाबाद में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. घटना के पीछे का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिस वजह से वह लगातार तनाव में था.
शायद इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा. मृतक की पहचान पीटीसी विनोद चौधरी के रूप में हुई है. वह गया जिले के परैया का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पुलिस लाइन में अचानक गोली चलने की आवाज आयी.
जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो सबके होश उड़ गए. वहां पीटीसी विनोद चौधरी का शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पास में इंसास रायफल पड़ा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
परिजनों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अचानक विनोद का ट्रांसफर सीतामढ़ी हो गया था. पत्नी के निधन और और बच्चों की देखभाल के साथ घर से दूर ट्रांसफर होने से वह काफी दुखी था और डिप्रेशन में चला गया था. इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी.