बिहार- बिहार के रोहतास में बेख़ौफ बदमाशों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. बेखौफ अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने घर पर छोटे भाई की तिलक की तैयारी के बाद सो रहा था. तघटना चंदनपुरा थाना क्षेत्र की है.
मृतक का नाम अभिनंदन पासवान है. बताया जाता है कि अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह होना था. इसके लिए बीते रात दरवाजे पर सजावट का काम चल रहा था.
इसी दौरान अभिनंदन पासवान अपने दरवाजे पर ही कुछ लोगों के साथ सो रहे थे. तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे और अभिनंदन पासवान की गोली मार का हत्या कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मृतक के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना में चौकीदार हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अभिनंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के पीछे कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश है. मामले की जांच की जा रही है.