भागलपुर- बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक फर्जी लोको पायलटको गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स की सच्चाई जब सामने आई तो अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल, युवक सिर्फ यात्रा के पैसे बचाने के लिए यह फर्जीवाड़ा कर रहा था.
फर्जी लोको पायलट की पहचान जमुई निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार यादव के रूप में हुई है. वह धनबाद स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है. रविवार को वह कविगुरु एक्सप्रेस से आसनसोल जा रहा था, इसी बीच पकड़ा गया.
विकास ने बताया कि फ्री में सफर करने के दौरान वह अपने आपको रेलवे स्टाफ बताता था. विकास यादव ने बताया कि आईटीआई में पढ़ाई के दौरान हर दिन ट्रेन से कॉलेज जाता था. टिकट मांगने पर वह टीटीआई और आरपीएफ को रेलवे स्टाफ बताकर बच जाता था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विकास ने बताया कि उसके पास जो यूनिफॉर्म है. वह उसके कॉलेज की है. बाजार से रेलवे का रिबन खरीदा था. सफर के दौरान रिबन का इस्तेमाल करता था. रविवार को वह अपने दोस्त के यहां जीरो माइल आया था.
मामला तब सामने आया जब कविगुरु के लोको पायलट मो. गयासुद्दीन ने आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार सूचना दी कि ट्रेन के एसएलआर बोगी में एक युवक बैठा हुआ है और वह खुद को लोको पायलट बताया है.आरपीएफ मौके पर पहुंचकर फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)