गोड्डा- पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन गोड्डा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यहां बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. साथ ही कार्यक्रम स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जानकारी अनुसार, गोड्डा पुराना समाहरणालय के समक्ष नगर पंचायत अधीन बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती पर होना तय था. प्रतिमा स्थापित करने का काम पिछले महीने भर से चल रहा था.
प्रतिमा की स्थापना भीम आर्मी के जिला इकाई प्रधान रंजीत कुमार रावण के नेतृत्व में होना था. लेकिन जिला प्रशासन और नगर पंचायत ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है. जिसके बाद फिलहाल प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मामले पर रंजीत कुमार रावण का कहना है कि दिलचस्प बात यह है कि निर्माण कार्य पिछले महीने भर से चल रहा था, तब किसी ने कोई रोक नहीं लगाई. रंजीत कुमार रावण ने बताया कि प्रतिमा लगाने का आदेश सीओ स्तर से मिला है लेकिन जिला स्तर पर पेंडिंग है.
इस पूरे मामले पर गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना पर रोक लगाई गई है. अधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर किसी भी प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.