पटना- राम नवमी के मद्देनजर पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। तमाम तरह की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस एक्शन ले रही है।
राम नवमी में डीजे को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसके बावजूद आदेश की अवहेलना की जा रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए जक्कनपुर, कदमकुआं, सुल्तानगंज समेत अन्य इलाकों से 26 डीजे को जब्त किया है और उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पूरे बिहार में अबतक 231 डीजे को सीज किया जा चुका है।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर पुलिस और डीजे संचालकों के बीच बैठकें भी हुई थीं लेकिन आदेश की अवहेलना हो रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लाउडस्पीकर एक्ट का उल्लंघन करने पर डीजे बजाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस ने डीजे बजाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। डीजे संचालकों के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)