डेस्क- बिहार को केंद्र सरकार ने एक बार फिर बड़ी सहायता दी है. बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के लिए करीब 1300 करोड़ की सहायता राशि मंजूर की गई है जिसमें 588 करोड़ रुपये बिहार को मिलेगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को को कुल 1280.35 करोड़ की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है.
जानकारी के मुताबिक इस राशि में से बिहार को 588.73 करोड़, हिमाचल प्रदेश को 136.22 करोड़, तमिलनाडु को 522.34 करोड़ और पुडुचेरी को 33.06 करोड़ की सहायता दी जाएगी. यह सहायता केंद्र सरकार द्वारा पहले से जारी राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) और केंद्रशासित प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया कोष के अतिरिक्त है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)