डेस्क- अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. अभिनेता मनोज कुमार के पार्थिव देह को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए अग्नि को सौंपा गया।
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया गया है। यहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, राजपाल यादव समेत कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
सलीम खान बेटे अरबाज खान के साथ पवनहंस श्मशान घाट पहुंचे। मनोज कुमार ने सलीम खान के साथ क्रांति फिल्म में काम किया। मनोज कुमार के दाह संस्कार में रजा मुराद, प्रेम चोपड़ा समेत बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। सभी ने हाथ जोड़कर एक्टर को श्रद्धांजलि दी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मनोज कुमार का निधन शुक्रवार, 4 अप्रैल को हुआ था. 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. फैंस और सेलेब्स एक्टर के निधन पर शोक जता रहे हैं.
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 में पाकिस्तान में हुआ था. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. मनोज कुमार एबटाबाद (अब पाकिस्तान) में पैदा हुए थे.भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त उनका परिवार दिल्ली आ गया था.
बचपन से वो सिनेमा के दीवाने थे. फिल्में देखना उन्हें अच्छा लगता था. 1965 उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर था. इसी साल आई फिल्म ‘शहीद’ ने उनके करियर को माइलेज दी. बस इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)