सुपौल- बिहार के सुपौल में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक शख्स की जान जाते जाते बची. यहां के सिमराही बाजार स्थित मीना बाजार मेला में सोमवार शाम एक युवक रील बनाने के चक्कर में 50 फीट ऊंचे झूले से सीधे नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
घायल युवक की पहचान राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 निवासी 18 साल के मो. कुदरत के रूप में हुई है. वहां मौजूद रहे लोगों ने बताया घायल कुदरत अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने आया था और झूले का आनंद लेते हुए मोबाइल से रील वीडियो बना रहा था. झूले के ऊपरी हिस्से पर पहुंचते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल भेज दिया गया. फिलहाल घायल युवक का सुपौल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है .
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)