डेस्क- ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गया.
बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं. हादसा सुबह 11.54 बजे होने की खबर है.
घटना के बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच रेलवे ने हेल्प-लाइन भी जारी किया है. हेल्पलाइन न. इस प्रकार है-
8455885999
8991124238
भुवनेश्वर – 8114382371
भद्रक -9437443469
कटक – 7205149591
पलासा – 9237105480
जाजपुर क्योंझर रोड – 9124639558