डेस्क- हाल ही में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी क्रिकेट दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए तब लोगों की नजरों में चढ़ गए जब कैमरे पर वो एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे।
उन्हें रमजान पर इस तरह देख कइयों का पारा चढ़ा और सोशल मीडिया पर आम पब्लिक से लेकर धार्मिक नेता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी जैसे लोगों ने क्रिकेटर की आलोचना की। अक्सर हर मामले में अपनी बेबाक राय रखने वाले दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर यहां भी सामने आए और खुलकर उन्होंने क्रिकेटर का पक्ष रखा है।
जावेद अख्तर ने X यानी ट्विटर पर मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते हुए अपना पक्ष रखा और उन्हें बोलने वालों की परवाह न करने की सलाह भी दी। जावेद अख्तर ने लिखा, ‘शमी साहब, इन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से परेशानी है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गर्व महसूस कराते हैं। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)