रांची- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इस अवसर पर शिव बारात भी निकाली जाती है. लिहाजा उत्सव को देखते हुए रांची में पुलिस अलर्ट मोड़ में है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. साथ ही सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में सभी शिवालयों के बाहर कड़ी पहरेदारी है.
रांची पुलिस की ओर से एक दर्जन प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संभावित भीड़ को लेकर जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 500 से ज्यादा अतिरिक्त बलों की रांची में तैनाती की गई है.
शहर के प्रमुख शिवालय पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि रांची में बेहद भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दौरान शिव बारात भी निकाली जाती है. ऐसे में सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
26 फरवरी को रांची शहर की ओर आने वाले वाहन शहर में कहां तक आ पाएंगे इसके लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं. बड़े वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बस का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग से छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक तक ही आ पाएंगे.
शिव बारात के दौरान उस रूट पर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पूरे मार्ग की घेराबंदी की जाएगी. शिव बारात को लेकर शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, मीनाक्षी गली से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, सुखदेवनगर जाने वाले मार्ग पर, बालाजी मंदिर के पास सुलभ शौचालय से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर और गोशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)