पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां आरजेडी के एक विधायक ने जेडीयू नेता को अगवा कर बर्बर तरीके से पीटा. इसके बाद आरोप है कि जेडीयू नेता को पेशाब पिला दिया गया.
मिली जानकारी अनुसार, RJD विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने समर्थकों के साथ जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने आवास ले कर गये, वहां बंधक बनाकर न केवल बर्बर और क्रूर तरीके से जमकर पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.
घटना पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव स्थित विधायक के आवास पर हुई है. विधायक की गुंडागर्जी से बुरी तरह से घायल जेडीयू नेता रेहान फैजल ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. उनके आवेदन के आधार पर बायसी थाना में विधायक और उनके भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विधायक की गुंडागर्दी के शिकार बने जेडीयू नेता का इलाज पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित जेडीय़ू नेता का घर भी विधायक के गांव बैरिया में ही है. विधायक की बर्बर पिटाई से घायल जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि विधायक रूकनुद्दीन ने अपने गांव बैरिया में ही चंपादेवी नाम की महिला की जमीन पर ताकत के बल पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.
रेहान ने बताया कि इस मामले में वे पीड़ित महिला की मदद कर रहे थे साथ ही मनरेगा में विधायक के फर्जीवाड़े को लेकर भी सरकारी अधिकारियों को आवेदन दिया था. अपनी पोल खुलने से विधायक काफी नाराज थे.
जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि विधायक के घर में उन्हें एक कमरे में बंद कर बांध दिया गया और फिर बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया. बर्बर पिटाई से उनके दाएं पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई. इसके साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जेडीयू नेता ने बताया कि विधायक की बर्बर पिटाई से घायल होकर वे बुरी तरह कराह रहे थे और पानी मांग रहे थे. तब विधायक ने उन्हें पेशाब पिला दिया. विधायक उन्हें चाकू से उन्हें मारना चाहते थे. तब तक पीड़ित की पत्नी और घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई.