पटना- दनियावां प्रखंड स्थित शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों युवक का शव ग्रामीण सड़क मार्ग पर एक दूसरे से सौ मीटर की दूरी पर पड़ा मिला.
मृतकों की पहचान बेतिया जिले के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार और नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है. दोनों दोस्त थे.
ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष मुन्ना दास और दनियावां थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शुरूआती जांच में मृतकों के बीच पैसों के विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. मृतकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
पुलिस को आशंका है कि मृतक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे, क्योंकि मृतक के पास से मिली मोबाइल नोट में काफी मात्रा में नकदी के लेन-देन और हथियार के साथ का फोटो दिख रहे हैं. बहरहाल, पुलिस मामले की जाँच कर रही है.