डेस्क- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बम से उड़ाने की धमकी दी है और कहा है कि जिस तरह से पूर्व सीएम बेअंत सिंह को बम से उड़ाया था वही हाल भगवंत मान का करेंगे.
पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि भगवंत मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराने वाले हैं। यहां उसने खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। सिख युवा तिरंगा हाथ में न लें और सिर्फ खालिस्तानी झंडा ही हाथ में पकड़ें। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आ चुकी हैं। सरकारें बदलने के साथ बहुत कुछ बदल जाता है। पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।
आतंकी ने आगे कहा कि किसान आंदोलन में बैठे युवाओं को अमृतसर, गुरुदासपुर और जालंधन में डीसी ऑफिसों पर खालिस्तानी झंडे फहराएं ताकि पंजाब से सीधा यह संदेश डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंचे। ट्रंप को को यह संदेश मिलेगा कि सिखों और भारत सरकार के बीच धर्म आर राजनीति को लेकर बड़ा अंतर है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि तीन दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले का अलर्ट किया था। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि यह हमला टिफिन, या ड्रोन या महिला मानव बम के साथ किया जा सकता है। धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मान के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब सीएम फरीदकोट में तिरंगा नहीं फहराएंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)