पटना- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी. इसका ऐलान उन्होंने कुछ रोज पहले किया था. हालांकि, किस सीट से वो दावेदारी पेश करेंगी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है.
ज्योति सिंह इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रोहतास जिले के दौरे पर हैं. यहां पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि जनता जहां से आशीर्वाद देगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी पार्टी से सिंबल नहीं मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है.
इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इसके बाद से बिहार की सियासी गलियारे में ये बात तैर रही है कि क्या वो एनडीए में शामिल होंगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था. टिकट मिलने के बाद उनके गानों पर विवाद हो गया और इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ा. लेकिन वे हार गए थे.