यूपी- अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में स्थापना की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन आज से शुरू हो गया है. पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आने लगा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है.
आज के कार्यक्रम को प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है। मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. वीआईपी गेट नंबर 11 समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर भव्य सजावट है. नगर निगम ने आयोजन और महाकुंभ की की तैयारियों के लिए पेड़ों पर लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
ट्रस्ट के अनुसार, इस उत्सव को दिव्यता और भव्यता का संगम बनाने के लिए दीपोत्सव की तर्ज पर हर वर्ष कुछ नया जोड़ा जाएगा. रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए हैं, जिन्हें प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. हर भक्त को दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)