दिल्ली- मंगलवार को पूरी दिल्ली कोहरे में लिपटी नजर आई. आसमान से लेकर लमीन तक चारों तरफ धुंध नजर आया. सड़कों पर चलती गाड़ियां कोहरे के कारण दिन में भी हेडलाइन ऑन कर चलती नजर आई. दिल्ली के कई इलाकों में यहीं नजारा दिखा.
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण ट्रेनें देर से चल रही है. मंगलवार को सुबह छह बजे कुल 25 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं. इससे पहले कोहरे के कारण 51 ट्रेनें देर से चली थी. घने कोहरे के कारण हवाई यातायात भी बाधित हो रहा है. रविवार को कोहरे के कारण दर्जनों फ्लाइट के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज सुबह सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच पालम में घने कोहरे के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर रह गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)