पटना- बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगभग 25 जिले से अधिक शीतलहर की चपेट में है. ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर 8 जनवरी तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की छुट्टी के आदेश जारी किये हैं. आंगनबाड़ी केंद्र भी 8 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अभी मकर संक्रांति तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 3 से 5 जनवरी तक 17 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
5 जनवरी तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और गया शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग की ओर से जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में शुक्रवार को बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मोतिहारी में 3.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
बढ़ती ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले में अलाव की व्यवस्था की गयी है. विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यस से इसकी जानकारी दी. साथ ही ठंड से बचाव की अपील की है. इसके साथ शीलहर से कैसे बचाव करें, इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है. इसके अलावे हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)