रांची- राहुल गांधी ने शनिवार को धनबाद के बाघमारा में चुनावी जनसभा की. इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हिंदुस्तान में हर युवा और महिलाएं दुखी हैं. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है. जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है.
इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों से मिलने में हिचकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं. वे कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी की शादी में चले गए. इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है. उन्होंने कहा ”टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है”.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
देश में करीब 50 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. मौके पर राहुल गाँधी ने 7 गारंटी की भी घोषणा की.