डेस्क- सुप्रीम कोर्ट में आज (23अक्टूबर 2024को) दिल्ली-NCRमें बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान, न्यायालय ने केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (CAQM) को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि CAQM ने पराली जलाने से रोकने में नाकाम अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें नोटिस जारी किया।
सुनवाई के दौरान, पंजाब के एडवोकेट जनरल और चीफ सेक्रेट्री को भी सख्त चेतावनी दी गई। जस्टिस अभय ओका ने कहा, “एडवोकेट जनरल, हमें बताएं कि किस अधिकारी के कहने पर आपने केंद्र से ट्रैक्टर और मशीनों के लिए फंड मांगने का झूठा बयान दिया था। हम उस अधिकारी के खिलाफ तुरंत अवमानना का नोटिस जारी करेंगे। चीफ सेक्रेट्री, बताएं कि एडवोकेट जनरल को किस अधिकारी ने निर्देश दिए थे।”
सुनवाई के दौरान, पंजाब के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की बातों पर जज ने नाराजगी व्यक्त की। जब उन्होंने कुछ कहने की कोशिश की, तो जज ने कहा, “आप हमें और अधिक कहने के लिए मजबूर न करें।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)