पटना- तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर गंभारी आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी जासूसी करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है.
हताशा में आकर मेरी जासूसी करा रहे हैं। मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे हुए थे। दरभंगा में उनके आईकार्ड से उनकी पहचान की गई। तेजस्वी यादव झंझारपुर में जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने ये बातें कहीं.
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमलोग सत्ता में आए तो केवल 17 महीने में 5 लाख लोगों को नौकरी दे दी। बिहार में जाति आधारित जनगणना कराया और तमिलनाडु की तर्ज पर बिहार में आरक्षण दिया। आरजेडी की सरकार ने 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिलाने का काम किया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)