डेस्क- पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार को आंधी के साथ बारिश होगी. इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार के अधिक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं पटना सहित बिहार के 14 जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने छह जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज और आठ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.
जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और बांका जिलेके एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश होनेकी आशंका है. वहीं पटना, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
साथ ही गंडक, बागमती, पुनपुन, सोन आदि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल आशंका है. जिसके कारण निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो सकता है. बता दें कि शनिवार से ही बिहार के ज्यादातर शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान पटना सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई.