डेस्क- केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गाधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गाँधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी कहा हैं. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस विवादित बयान से सियासी घमासान मचा है.
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है. सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है यह चिंगारी लगाने की कोशिश है. राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन टेररिस्ट है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी हिंदूस्तानी नहीं है.
इस देश के नहीं है वे बाहरी है. क्योंकि राहुल गांधी सबसे ज्यादा समय देश के बाहर बीताया है. उनका दोस्त यहां नहीं है, उनकी फैमिली यहां पर नहीं है. इसलिए उन्हें देश के प्रति प्यार नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रवनीत बिट्टू ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि राहुल गांधी देश के बाहर जाकर हर चीज उल्टा पुल्टा बोल रहे है. आज तक राहुल गांधी समझ ही नहीं पाए की गरीब लोगों का दर्द क्या है, उनकी परेशानी क्या है?
राहुल गांधी पांच बार सांसद बन गए है, लेकिन राहुल गांधी को लोगों की प्रॉब्लम ही नहीं पता है तो वे क्या करेंगे. कहा कि देश का सबसे बड़ा इनामी और दुश्मन राहुल गांधी है.
बिट्टू ने आगे कहा कि अगर किसी पर इनाम होना चाहिए, तो वो राहुल गांधी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान के बाद से सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)