रांची- झारखण्ड में आज भारी बारिश हो रही है. इस बीच पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी के कई कार्यक्रम जमशेदपुर में प्रस्तावित थे लेकिन भारी बारिश और लो विजिबिलिटी की वजह से रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. जिसके कारण जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
भारी बारिश के कारण पीएम नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे. लिहाजा पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची से ही 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई. हालांकि बाद में पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.
वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाई। जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)