गया- गया में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां गया किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप एक चलता हुआ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा.
रेल इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक अनियंत्रित हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ने के कारण रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा.
रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में जाते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने इसका वीडियो मोबाइल में बना डाला. शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं घटना में लोको पायलट पूरी तरह सुरक्षित है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रेल इंजन के बेपटरी होने की सूचना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर रेलवे राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा. रेल इंजन को वापस रेलवे ट्रैक पर लाने में अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं.
घटना में रेल पटरी और रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. घटना कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में रेलवे के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।