पटना- शराबबंदी को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में इधर हमारी सरकार बनी, उधर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जो साथी जन सुराज के विचार को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उस विचार मंच के साथ बैठक किए हैं. जन स्वराज अपने मुद्दे को लेकर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है. पिछले दो वर्ष से प्रदेश के गांव-गांव घूम कर अपने विचार को पहुंचाने का काम कर रहा है.
बता दें कि पिछले 8 अगस्त को भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में सलाना 20 हजार करोड़ रुपए की हानि हो रही है. राज्य में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इसका पैसा भ्रष्ट अधिकारी और माफियाओं की जेब में जाता है. उनकी सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)