पटना- तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाये थे, तब उनको साथ लिया था. अब आगे समझौते का कोई चांस नहीं है.
दरअसल, तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटने पर पत्रकारों के सवालों का जबाव दे रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में क्या कहें. जब उनका बुरा होता है तो वो लोग गिड़गिड़ा कर पैर पकड़ता है.
हमको ले लीजिये,ले लीजिये, ले लीजिये. दो-तीन बार हमलोगों ने कल्याण कर दिया है. उनको बचा दिया है. अब कोई मतलब है उनलोगों को साथ लेने का. कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. अब कोई मतलब ही नहीं है उनलोगों के आने-जाने का.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को राजकाज से कोई मतलब नहीं रह गया है. वे बार-बार इधर-उधर जाते हैं. लेकिन न जनता से मिलते हैं, ना ही जनप्रतिनिधियों से मिलते हैं. अधिकारियों से घिरे रहते हैं. उनको खबर नहीं रहती है. बड़ा दुखद है ये हाल. लगातार बिहार में लॉ एंड आर्डर बिगड़ता जा रहा है. अपराध बढ़ता जा रहा है. लोगों को घर में घुस कर गोली मारी जा रही है.